BBA(Bachelor of Business Administration)

बारवीं के बाद कुछ छात्र मार्केटिंग/बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते है तो उनके लिए BBA। (बैचलर आॅफ बिजनस एडमिन्स्ट्रिेषन) एक सर्वश्रेश्ठ विकल्प है। इस क्षेत्र में आम तौर पर छात्रों अंतर्राश्ट्रीय व्यापार, वित, अचल संपत्ति, कंप्यूटर सूचना प्रणाली या लेखा सहित कई एकाग्रता आदि सम्मिलित है। BBA कोर्स की अधिकतम अवधि तीन साल होती है। BBA छात्र के व्यवहारिक प्रबंधकीय और संचार कौषल, और व्यापार निर्णय लेने की क्षमता विकसित करता है कई उद्योगों के विषेशज्ञों के साथ कैसा प्रोजेक्ट, प्रस्तुतीकरण, इंटर्नषिप, औद्योगिक दौरे और इंटरैक्षन के रूप में प्रषिक्षण और व्यवहारिक अनुभव भी होता है। इस क्षेत्र में बेहतर नौकरी पाने के अवसर को सकते है। यह व्यापार और काॅर्पोरेट प्रबंधन की दुनिया में आकर्शक कैरियर विकल्प प्रस्तुत करता है। यह एक छात्र को व्यवहारिक ज्ञान के कारण अन्य छात्रों की तुलना में बढ़त देता है जो कि महान कैरियर ग्रोथ का विकल्प हासिल करने का एक अच्छा तरीका है। यह व्यवसायिक दुनिया के ज्ञान को सीखने में मदद करता है। बीबीए पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्र व्यापार प्रथाओं और प्रक्रियाओं का ज्ञान प्राप्त कर सकते है विष्व बाजार में अर्थषास्त्र की भूमिका को समझ सकते है, और वैष्विक व्यापारिक मुद्दों के बारें में जागरूकता प्राप्त कर सकते है।

 व्यवसायिक सिद्वांत (Business Theory)
 व्यापार कानून और नैतिकता (Business law and ethics)
 अर्थषासत्र (Economics)
 उद्यमिता बुनियादी बातों (Entrepreneurship Fundamentals)
 ई-व्यवसाय (E-Business)
 परियोजना प्रबंधन (Project Management)

BBA में एडमिषन:

बैचलर आॅफ बिजनस एडमिनिस्ट्रेषन में प्रवेष लेने के लिए:

 BBA में प्रवेष लेन के लिए छात्र को 10+2 पास होना आवष्यक है।
 10+2 में सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक तथा अन्य वर्ग के लिए 45% अनिवार्य है।
 छात्र के पास 10+2 में अंग्रेजी विशय होना अनिवार्य है।
 सामान्य आयु न्यूनतम 17 वर्श और अधिकतम 22 वर्श है।
 राज्य और राश्ट्रीय स्तर पर कोई आपराधिक रिकाॅर्ड नही होना चाहिए।

Bachelor of Business Administrator (BBA) के लिए टाॅप विष्वद्यिालय/संस्थान

 D.U. (दिल्ली विष्वविद्यालय)
 GGSIU (गुरू गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विष्वविद्यालय), दिल्ली
 M.U (मुंबई विष्वविद्यालय)
 SIU (सिम्बायोसिस इंटरनेषनल विष्वविद्यालय), पूणे
 CU (च्रिस्ट विष्वविद्यालय) बैंगलोर
 NMIMS विष्वविद्यालय, मुंबई
 SMU (सिक्किम मणिपाल विष्वविद्यालय)
 IIM (इंडियन इंस्टिट्यूट आॅफ मैनेजमेंट) इंदौर

BBA में स्कोप/करियर

 जब आप BBA कम्पलीट कर लेते है तो आपके पास औद्योगिक दुनिया में एक षानदार काम का मौका होता है। प्रबंधन क्षेत्र में आप समय के साथ षीर्श पद पर पहुंच सकते है।
 किसी भी क्षेत्र में व्यवासाय प्रषासन के विषेशज्ञ या पेषेवर के क्षेत्र में नौकरी पा सकते है।
 BBA कम्लीट करने के बाद आप सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर सकते है जैसे बैंक आदि क्षेत्र।
 BBA के बाद आपको टेली मार्केटिंग क्षे़त्रों में भी नौकरी मिल सकती है।
 अगर आप BBA स्नातक के बाद स्नातकोत्तर में डिग्री हासिल करना चाहते है तो आप MBA भी कर सकते है।
 आप वित्त क्षेत्र में पे आईसीडब्लूएआई (ICWAI) सीए (CA) आदि जैसे भी विकल्प चुन सकते है।
 आप सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में वे एनआईआईटी (NIIT) एपटेक (Aptech) आदि जैसे संस्थानों से प्रोग्रमिंग कोर्स जैसे पाठ्यक्रमों का विकल्प चुन सकते है।

BBA के बाद नौकरियां (जाॅब प्रोफाइल)
बीबीए के बाद आपके पास विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां पाने के मौके होते है। बीबीए डिग्री करने के बाद एक व्यक्ति को जैसे बीमा, विणपन उद्योग, वित्तीय संस्थान, एफएमजीसी, सरकारी नौकरियां और उपभोक्ता टिकाऊ उद्योग आदि क्षेत्रों में नौकरी मिलती है।
 संचालन प्रबंधक (Operations Manager)
 व्यवसाय विकास कार्यकारी (Business Development Executive)
 वित्तीय विष्लेशक (Financial Analyst)
 मानव संसाधन सामान्यज्ञ (Human Resources Generalist)
 प्रक्रिया विष्लेशक (Process Analyst)
 विपणन कार्यकारी (Marketing Executive)
 मानव संसाधन प्रबंधक (Human Resources Manager)

BBA पूरा करने के बाद वेतनमान:

आप BBA पूरा करने के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग वेतन पा सकते है। अगर आप BBA करने के तुरंत बाद फ्रेषर्स लेवल पर नौकरी करना चाहते है तो आपका कम से कम प्रतिमाह वेतन 8,000 से 10,000 रूपये होगा और अगर आप अनुभव उम्मीदवार हो तो आपका कम से कम वेतन 12,000 से 18,000 रूपये होगा।

 यू.एस. श्रम सांखिकी ब्यूरो (बीएलएस) के अनुसार, उपर्युक्त सूचीबद्व व्यवसायों के लिए नौकरी विकास की भविश्यवाणियां व्यापक रूप से भिन्न है।
 सामान्य और संचालन प्रबंधकों के लिए उपलब्ध पदों की संख्या 2014 से 2024 7% तक बढ़ने की उम्मीद है, जबकि सूचना सुरक्षा विष्लेशकों के लिए 18% बढ़ाना चाहिए।
 बीएलएस रिपोर्ट ब्यूरों भी बिक्री प्रबंधकों के लिए 5% नौकरी वृद्वि दर, हानि की रोकथाम प्रबंधकों के लिए 2% – 4% की वृद्वि दर और 2014 – 2024 दषक के दौरान लागत अनुमानकों के लिए 9% की वृद्वि दर की योजना बना रही है।

BBA में एडमिषन की फीस:

 अगर आप किसी सरकारी काॅलेज के माध्यम से BBA करना चाहते है तो पूर्ण कोर्स फीस 25,000 से 30,000 के आसपास होगी।
 यदि आप किसी एक निजी काॅलेज से BBA करना चाहते है तो पूर्ण कोर्स फीस 1.2 लाख से 1.8 लाख के आसपास होगी।